लॉ फर्म से 73 लाख की ठगी में अब तक 2 गिरफ्तार, गिरोह राजस्थान में सक्रिय

पंचकूला: पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस ने एक और बड़े साइबर ठग गिरोह की तह तक पहुंच कर इसमें शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लॉ फर्म से 73 लाख रुपये की ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी एसएचओ युद्धवीर सिंह की अगुवाई में आरोपी सुनील को 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया है।मामले की जांच एएसआई रविंदर द्वारा की जा रही है
पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस मामले में 13 अप्रैल को पहले आरोपी लटूर सिंह मीणा निवासी जिला बूंदी, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया था। वह लंबे समय से पुलिस की रेड से बचता फिर रहा दूसरा आरोपी सुनील कुमार पुत्र मन्ना लाल निवासी जोधपुर को 5 अगस्त को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
यह मामला 13 मार्च 2024 को दर्ज हुआ था, जब गगन आनंद पुत्र रमन आनंद निवासी मनसा देवी, पंचकूला ने शिकायत दी थी कि उसकी लॉ फर्म के बैंक खाते से धोखाधड़ी करके 73 लाख रुपये निकाल लिए गए। 26 फरवरी को उनको ठगी का पता चला। जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी ईमेल और अवैध दस्तावेजो से जारी फर्जी सिम को जाली तरीके से इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया था।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन का कहना है कि आरोपी सुनील से जुटाए गई जानकारी से अन्य आरोपियों का भी पता लगा है उसको लेकर हमारी पुलिस जोधपुर रेड पर है जहां से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है।साइबर क्राइम थाना लगातार इस मामले में तकनीकी और फील्ड जांच दोनों स्तरों पर काम कर रहा है, जिससे इस गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।