दिल्ली- मुंबई के बाद अब बारी गुरुग्राम की, इस दिन खुलेगा TESLA का शोरूम, जानें पूरी डिटेल

Tesla Electric Vehicle: एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी ने मुंबई और दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में अपना तीसरा शोरूम खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, सर्विस और स्टॉकिंग करेगी।
Tesla 3rd Showroom in Gurugram: मुंबई और दिल्ली के बाद गुरुग्राम में कंपनी तीसरा सेंटर बनाने का प्लान कर रही है। यहां इलेक्ट्रिक कारों के आर्डर डिलीवर किये जाएंगे। इसी महीने की 11 तारीख को टेस्ला की तरफ से दिल्ली के एयरोसिटी में शोरूम का उद्घाटन किया जाएगा। मुंबई और दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में अपना तीसरा शोरूम खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। टेस्ला ने सोहना रोड स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में करीब 51 हजार वर्ग फुट का सुपर बिल्ट-अप एरिया 9 साल के लिए पट्टे पर लिया है, जहां शोरूम, सर्विस सेंटर और वेयरहाउस तैयार किया जाएगा।
रुग्राम के सोहना रोड पर ऑर्चिड बिजनेस पार्क (Orchid Business Park) में 33,000 वर्ग फीट से ज्यादा जगह किराये पर ली है। इस जगह का सालाना किराया करीब 4.82 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से कंपनी को हर महीने इसके लिए करीब 40 लाख रुपये देने होंगे। इससे जुड़ी जानकारी रियल एस्टेट एनालिसिस फर्म सीआरई मैट्रिक्स के डॉक्यूमेंट से मिली है।
देशभर में होगा टेस्ला का तीसरा शोरूम
टेस्ला (Tesla) की तरफ से इस स्पेस को अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सर्विस सेंटर, रिटेल स्टोर और डिलीवरी सेंटर के रूप में यूज करने का फैसला किया गया है। मुंबई और दिल्ली के बाद गुरुग्राम में कंपनी की तरफ से तीसरा सेंटर बनाया जा रहा है, जिस पर इलेक्ट्रिक कारों के आर्डर को डिलीवर किया जाएगा। किराये का एग्रीमेंट 28 जुलाई को टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुआ। यह एग्रीमेंट नौ साल के लिए है। कंपनी की तरफ से इसके लिए 20.69 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई है।
प्रति स्कवायर फीट कितना होगा किराया?
टेस्ला की तरफ से ने ऑर्चिड बिजनेस पार्क के पूरे ग्राउंड फ्लोर को किराये पर लिया गया है। इस जगह का कुल एरिया 33,475 वर्ग फीट है। हर महीने के हिसाब से बात करें तो इसका किराया 120 रुपये प्रति वर्ग फीट होता है और हर महीने का इसका किराया 40.17 लाख रुपये है। एग्रीमेंट के अनुसार यह किराया हर साल 4.75% की दर से बढ़ेगा। एग्रीमेंट के तहत तीन साल का लॉक-इन पीरियड भी शामिल है।