Panchkula News: जुलाई माह में पंचकूला पुलिस ने काटे 439 ड्रिंक एंड ड्राइव चालान

पंचकूला/ 2 अगस्त:-पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देश पर पंचकूला पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ एक सख्त मुहिम चलाई है। सड़क सुरक्षा और लोगों की जान की हिफाजत को ध्यान में रखते हुए जुलाई महीने में 439 लोगों के चालान किए गए जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। यह अभियान ट्रैफिक थाना […]
Khushi
By : Updated On: 02 Aug 2025 19:39:PM
Panchkula News: जुलाई माह में पंचकूला पुलिस ने काटे 439 ड्रिंक एंड ड्राइव चालान

पंचकूला/ 2 अगस्त:-पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देश पर पंचकूला पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ एक सख्त मुहिम चलाई है। सड़क सुरक्षा और लोगों की जान की हिफाजत को ध्यान में रखते हुए जुलाई महीने में 439 लोगों के चालान किए गए जो शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे।

यह अभियान ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार और ट्रैफिक सूरजपुर प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार की अगुवाई में चलाया गया। शहर के अलग-अलग इलाकों में 6 जगह खास नाके लगाए गए, जहां हर रात पुलिस की टीमें अल्कोहल टेस्ट मशीनों के साथ तैनात रहती हैं।

डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक ने कहा कि यह सब हमारे ट्रैफिक पुलिस स्टाफ की मेहनत का नतीजा है  इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही, होमगार्ड और एसपीओ तक, सभी ने दिन-रात मेहनत की है। ड्रिंक एंड ड्राइव सिर्फ कानून तोड़ना नहीं है, ये एक ऐसा खतरनाक काम है जो किसी की जान ले सकता है।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक ने जनता से अपील की है कि वे समझदारी दिखाएं, अगर शराब पी है तो गाड़ी न चलाएं। और अगर कोई शराब पीकर ड्राइव करता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। यह खुद ड्राइवर के लिए तो खतरनाक है ही, साथ चल रहे बाकी लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाल देता है। यह मुहिम सिर्फ एक महीने की नहीं है। आने वाले समय में इसे और ज्यादा सख्ती से लागू किया जाएगा। सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है कि नियमों का पालन करें और खुद को व दूसरों को सुरक्षित रखें।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad