Raksha Bandhan पर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं बहन, लिखा- ‘फिर मिलेंगे भाई, तुम्हारी गुड़िया दी..’

Shweta Singh Emotional Post: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के लगभग पांच साल हो गए हैं। ऐसे में रक्षा बंधन के मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद किया है।
Shweta Singh Emotional Post for Sushant Singh Rajput on Raksha Bandhan: बॉलीवुड के एक चमकते सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 5 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पाए कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं। आज 9 अगस्त राखी के त्योहार पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह एक बेहद इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर कर भाई को खोने का दर्द बयां किया, जिसने उनके बाकी फैंस को भी इमोशनल कर दिया।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वे साथ में कुछ अनमोल पल बिताते नजर आ रहे हैं। साथ श्वेता ने बताया कि भाई के बिना त्योहार मनाना उनके लिए कितना मुश्किल है।
श्वेता ने लिखा, “कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम सच में कभी गए ही नहीं। कि तुम अब भी यहीं हो, बस पर्दे के पीछे, चुपचाप देख रहे हो। और फिर, अगले ही पल, दर्द ज़ोर पकड़ता है। क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी सिर्फ़ एक प्रतिध्वनि बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज़, एक धुंधली याद जिसे मैं समझ नहीं पा रही हूं?”
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
‘तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा…’
श्वेता ने आगे लिखा- ‘तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा, इतना कच्चा है कि उसके आगे शब्द सिकुड़ जाते हैं। ये मेरे अंदर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से बयां नहीं किया जा सकता, इतना विशाल कि उसे समेटा नहीं जा सकता। और हर गुजरते दिन के साथ ये गहरा होता जाता है, कड़वाहट से नहीं, बल्कि सफाई से, ये बताते हुए कि ये मैटेरियल वर्ल्ड कितना टेम्परेरी है, हमारे मोह कितने नाज़ुक हैं और कैसे सिर्फ ईश्वर ही शरण देता है। मुझे पता है हम फिर मिलेंगे, भाई।’

‘अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं…’
सुशांत सिंह राजपूत की बहन आखिर में लिखती हैं- ‘दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं, बल्कि प्रेम की मौन भाषा से पहचानती हैं। तब तक, मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं, यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और रोशनी से लिपटे रहो। अलविदा, जब तक हम फिर से न मिलें। मेरे ढेर सारे प्यार के साथ।’
14 जून 2020 में फ्लैट में फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
बता दें कि सुशांत ने 14 जून 2020 में अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज करवाई थी, हालांकि जांच में सबूतों की कमी के चलते केस बंद कर दिया गया है। CBI की जांच में इसे आत्महत्या ही माना गया है। सुशांत सिंह राजपूत की 4 बहनें हैं नीतू सिंह उर्फ रानी, मीतू सिंह, प्रियंका सिंह और श्वेता सिंह कीर्ति, जो हमेश हर खास मौके पर अपने भाई को याद करती हैं।