विराट कोहली ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, नए लुक में सफेद ढाढ़ी, थकी हुई आंखें और चेहरे पर शिकन!

Virat Kohli New Look: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली फिर से चर्चाओं में हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर लोगों ने हैरान करने वाले रिएक्शन दिए।
Virat Kohli White Beard ODI Retirement Speculation: विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अपनी सफेद दाढ़ी को लेकर बात की थी। कोहली ने कहा था कि जब आपको हर 4 दिन में अपनी दाढ़ी कलर करनी पड़े तो समझ जाइए कि वक्त आ गया है। अब किंग कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनकी दाढ़ी काफी ज्यादा सफेद नजर आ रही है।
यह सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर कोहली के फैंस को टेंशन दे रही है। फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अब कोहली वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं। मौजूदा वक्त में कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।
यहां देख सकते हैं पोस्ट
कोहली फिलहाल लंदन में हैं। उनकी एक तस्वीर एक्स पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह एक फैन के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो की खास बात ये है कि इसमें विराट की दाढ़ी सफेद है। जिसके चलते वह अपनी उम्र से ज्यादा बड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने हुडी जैकेट पहनी हुई है। वहीं विराट कोहली ने हमेशा की तरफ कैप लगाई हुई है।
फैंस ने एक्स पर दिए ऐसे रिएक्शन
विराट कोहली की इस फोटो को देख ‘शिवम ओझा’ नाम के यूजर ने कमेंट किया, “विराट कोहली 50 साल के दिख रहे हैं”। ‘द लास्ट डांस’ नाम के एक यूजर का कहना था, “कोहली अंकल बन गए हैं”। वहीं एक तीसरे यूजर संतोष ने कहा, “कोहली की सफ़ेद दाढ़ी साफ़ दिख रही है। वनडे से संन्यास लेने की तैयारी में हैं”। ‘एक्सपर्ट’ ने कहा, “ये क्या हाल बना लिया किंग”।
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि जब आपको हर चार दिन के बाद अपनी दाढ़ी कलर करनी पड़े, तो समझ लीजिए कि समय आ गया है।
अक्टूबर में मैदान पर उतरेंगे विराट
आईपीएल 2025 के बीच में ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, कोहली ने वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखा है। उम्मीद की जा रही है कि वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में खेलना जारी रखा है। कोहली अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मैदान पर लौटेंगे। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है।