दिल्ली में हुई NDA संसदीय दल की मीटिंग, PM मोदी का हुआ सम्मान, लगे हर-हर महादेव के नारे

NDA Parliamentary Party Meeting: संसदीय दल की बैठक में भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए हैं। सभी NDA सांसदों का बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया था। PM Modi honored: दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार सुबह 10 बजे से NDA संसदीय दल की बैठक जारी है। पीएम मोदी […]
Khushi
By : Updated On: 05 Aug 2025 11:00:AM
दिल्ली में हुई NDA संसदीय दल की मीटिंग, PM मोदी का हुआ सम्मान, लगे हर-हर महादेव के नारे

NDA Parliamentary Party Meeting: संसदीय दल की बैठक में भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए हैं। सभी NDA सांसदों का बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया था।

PM Modi honored: दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार सुबह 10 बजे से NDA संसदीय दल की बैठक जारी है। पीएम मोदी जब इस बैठक में शामिल होने पहुंचे तो एनडीए सांसदों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी को एनडीए सांसदों द्वारा सम्मानित किया गया।

NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के लिए PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM मोदी को हार पहनाया। इस दौरान सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। PM मोदी थोड़ी देर में सांसदों को संबोधित करेंगे। वे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, देश की सुरक्षा चुनौतियों और मानसून सत्र में उठे दूसरे राजनीतिक मुद्दों पर बोल सकते हैं।

संसदीय दल की बैठक में भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए हैं। सभी NDA सांसदों का बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया था। 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान NDA सांसदों की यह पहली बैठक है।

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा

ऑपरेशन सिंदूर इस सत्र का सबसे गर्म मुद्दा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “विजयोत्सव” करार देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर बयान दिए। 29 जुलाई को लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, “कोई भी देश भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोक सकता।”

एनडीए सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव की प्रशंसा में प्रस्ताव पारित किया

एनडीए संसदीय दल की बैठक में, सांसदों ने सर्वसम्मति से ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए गठबंधन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी गई और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इसके अतिरिक्त, नवनिर्वाचित सांसदों का प्रधानमंत्री से परिचय कराया गया।

Read Latest News and Breaking News at Daily Post TV, Browse for more News

Ad
Ad