अमेरिका के मिशिगन में खूनी खेल! वॉलमार्ट में 11 लोगों पर चाकू से हमला, पुलिस ने संदिग्ध को किया अरेस्ट

USA Stabbing: उत्तरी मिशिगन के अस्पताल मुनसन मेडिकल सेंटर ने बताया है कि चाकूबाजी से घायल 11 लोगों का इलाज चल रहा है। चाकू मारने वाला शख्स मिशिगन का है या विदेशी है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
Stabbing at a Walmart in Michigan: अमेरिका में चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें 11 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक चाकू से हमला होने पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। वॉलमार्ट के सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को काबू किया।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन चाकूबाजी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। चाकू मारने वाला शख्स मिशिगन का है या विदेशी है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
काफी नाजुक है 3 घायलों की हालत
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, वारदात मिशिगन की ट्रैवर्स सिटी में क्रॉसिंग सर्कल रोड पर बने वॉलमार्ट सुपरसेंटर में बीते दिन 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे के बाद अंजाम दी गई। हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए, जिनमें से 3 लोग गंभीर घायल हुए और उनकी सर्जरी करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला फार्मेसी काउंटर के पास हुआ और घायल लोगों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। हमलावर ने पहले स्टोर के अंदर चाकू लहराया, जिसके कारण दुकानदार और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। वहीं आरोपी चाकू लेकर पीछे भागा।
फोल्डिंग स्टाइल के चाकू का इस्तेमाल
ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी शेरिफ माइकल शिया ने पत्रकारों से बातचीत में घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ’11 बहुत ज्यादा हैं, लेकिन भगवान का शुक्र है कि ये और नहीं है।’ शिया ने बताया कि जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था, वह फोल्डिंग स्टाइल का चाकू लग रहा था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध मिशिगन निवासी माना जा रहा है, लेकिन आगे कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
वॉलमार्ट ने जारी किया बयान
वॉलमार्ट के प्रवक्ता पेनिंगटन ने कहा कि कंपनी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। वॉलमार्ट की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, ‘वे पुलिस की जांच में मदद कर रहे हैं। आगे की किसी भी जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क करें।’